100 वें वर्ष में प्रवेश करेगी वयोवृद्ध साध्वी श्री बिदामाजी
÷=÷=÷=÷=÷=÷=÷=÷=÷=÷=÷=÷=÷=÷=÷=÷=÷=÷
आचार्य श्री महाश्रमण जी की वयोवृद्ध साध्वी ‘शासन श्री’ बिदामा जी आगामी 9 अक्टूबर 2017 को 100 वें वर्ष में प्रवेश कर रही है , जो की तेरापन्थ धर्म संघ के 258 वर्ष के इतिहास में एक रिकॉर्ड रूप में दर्ज होगा। आप वर्तमान में बीकानेर के पास श्री कालू में बिराज रही है। आपको 4 आचार्यों का सान्निध्य प्राप्त हुआ हैं, एंव 8 आचार्यों द्वारा दीक्षित साधु-साध्वियों को आपने अपनी नजरों से देखा हैं, उम्र के इस पड़ाव में भी आप की तप यात्रा जारी हैं, आप प्रति माह 5 उपवास का तप करते हैं, तथा श्रद्धालुओं आदि को आज भी मंगलपाठ सुनाते हैं, आप साध्वी चर्या में पूर्ण रूपेण सजग हैं व बैठे-बैठे पात्री आदि का कार्य स्वयं कर देते हैं, आपका जन्म मेवाड़ के सरेवड़ी कस्बे में हुआ था। ऐसी महान एंव जीवन रूपी यात्रा के एक शतक की औऱ आगे बढ़ रही साध्वी श्री बिदामा जी को शत-शत नमन एंव वन्दन