चौबीस घण्टे में मूर्ति चोर को पुलिस ने धर दबोचा,
सिया राजबन्शी और श्रवण को हथौड़ा और कटर के साथ धरदबोचा,
———————–
शिवनन्दन राजगीर से–
पुलिस ने बैभार गिरिपर्वत से गत रात्रि भगवान पार्श्वनाथ की मूर्ति उखाड़ने और खण्डित किये जाने के बाद त्वरित कार्रवाई कर मात्र चौविस घण्टे के भीतर सिर्फ मूर्ति ही नही
बल्कि
दो सतिर अपराधी मूर्ति तशकर को संसाधनों के साथ गिरफ्तार कर लिया,
नालन्दा के जावांज एस पी कुमार आशीष ने राजगीर में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आज रविवार को आगे बताया की
पकड़े गए दोनों सातिर अपराधी है
और कई जघन्य अपराधों में संलिप्त होने रिकार्डेड हैं
इनपर दर्जनों भिन्न भिन्न अपराधों के प्राथमिकी भी दर्ज हैं
एक राजगीर के मार्कवादि नगर के सिया राजबंशी और दूसरे छविलापुर थाने के गोरौर गावँ श्रवण कुमार हैं ,
इनके पास से हथौड़ा हाई टेम्पर ब्लेड सहित कई अन्य उपकरण भी बरामद की गई है ,
कहा इस घटना से यह लगता है की चोर की मनसा मूर्ति चोरी से नहीं
बल्कि मूर्ति की जड़ में कुछ है
धन धातु पर नही मिलने पर निराश मूर्ति को खण्डित कर इर्द गिर्द फेंक दिया ,
अमन और माहौल बिगड़ने बाले या फिर अपराध को अंजाम देने बाले की कब्र खुद जायगी,
एस पी पांचवा पहाड़ पर जाकर देखि पीआर पर्वत पर जाते एस पी और थानाध्यक्ष व् जवान,