गिरिराजGiriraj Seva by Nagpur Youngsters
सेवा ग्रूप नागपुर के जैन युवान अभी गुजरात पालीताणा के सिद्धगिरि तीर्थ में सेवा देकर आएं । श्री सिद्धगिरितीर्थ के पर्वत पर २७००० प्रभुमूर्तिआ हैं जो प्राचीन एवं रमणीय हैं । इन मूर्तिओं की सामूहिक पूजा का लाभ लेने सभी युवान गयें थें । एक एक युवानने सेंकडों मूर्तिओं की पूजा की । यूवाओंने एकसौ से अधिक मंदिरों की साफ-सफाई , निर्माल्यविसर्जन आदि सेवाकार्य भी अपने हाथों से किया । तीर्थ में रोज हजारों यात्रिक आते हैं लेकिन नवटूंक की परिक्रमा में सब नहीं जाते हैं । अधिकांश यात्रालु केवल बडे मंदिर में आदिनाथ दादा की यात्रा करते हैं । युवानों ने बहुसंख्य यात्रालुओं को नवटूंक की परिक्रमा में जोडा ।
तीर्थ का संचालन श्री आणंदजी कल्याणजी पेढी ट्रस्ट के द्वारा होता है . सामूहिक पूजा एवं नवटूंक परिक्रमा के लिये पेढी के निर्देशन में ३००० युवान सक्रिय हैं जो *गिरिराज सेवा ग्रूप* के नाम से गतिविधि करते हैं . भारत के अलग अलग शहरों से अलग अलग युवानों की टीम आती है , तीन दिन तीर्थ में रूकती है और पेढी के निर्देशन में उक्त प्रवृत्ति में जुड़ती है . नागपुर के युवान इसी सिलसिले में पालिताणा गए थें . गिरिराज सेवा ग्रुप नागपुर के प्रमुख मार्गदर्शक पू.गुरुदेव श्री प्रशमरतिविजयजी म. ने बताया कि ‘ *युवान अपने शहर में रहकर कुछ शुभकार्य करे तो उसकी जानकारी अपने संघ तक सीमित रहती है . लेकिन युवान बड़े तीर्थ में जाकर बड़ी सेवा करता है तब वह भारतभर के संघों में अपने संघ का नाम रोशन कर देता है . हमारे नागपुर के युवा , गिरिराज सेवा के जरिये बड़ा पुण्य कमाकर आये ये तो है ही . इन्होंने नागपुर जैन संघ का नाम हजारो यात्रालुओं में रोशन किया यह अनुमोदनीय बात है .*’
गिरिराज सेवा ग्रुप – नागपुर में नागपुर के छह संघ के युवा जुड़े है . श्री मुनिसुव्रत जैन मन्दिर , इतवारी . श्री अजितनाथ जैन मन्दिर , इतवारी . , श्री वर्धमाननगर , श्री रामदास पेठ , पारडी एवं कामठी . वर्धा संघ के युवा भी जुडे . पालिताणा में श्री आणंदजी कल्याणजी पेढी की और से श्री मितेशभाई शाहने युवानों का सन्मान किया . यात्रा कराने का लाभ पेढी के प्रादेशिक प्रतिनिधि श्री कीर्तिभाई वोराने लिया . श्री कीर्तिभाईने बताया कि *गुरुदेव श्री प्रशमरतिविजयजीम.का ही प्रभाव है कि गिरिराजसेवायात्रा को सफलता मिली* | यात्रा के लिए सब निकले तब स्व.दीपकभाई कोचर की याद में उनके पुत्र गौतम कोचर का सन्मान किया गया क्योकि गिरिराजसेवा की भूमिका दीपकभाइने बनाई थी । यात्रा से सब लौटे तब भाजपा के प्रादेशिक नेता सुभाषजी कोटेचा , राकेशजी गांधी , भाविकाजी शाह आदिने स्टेशन पर सभी का स्वागत किया .
नागपुर के युवान अधिक से अधिक संख्या में गिरिराजसेवा में जुडे इसके लिये आगामी समय में *श्री गिरिराजकथा , श्रीनवाणुंप्रकारी पूजा , श्री१००८नाममंत्रपूजन , श्रीगिरिनारतीर्थ पूजा* आदि आयोजन होगे जिसमें नागपुर के सभी संघों के युवकमंडल एवं महिलामंडलों को जोडा जाएगा .