Gurudev Bhagyachandra Vijay at Shankar Netralaya
chennai
world’s big eye hospital
शांतिदूत गच्छनायक आचार्य विजय नित्यानंद सूरीश्वर जी के आज्ञानुवर्ती
जैनसाइटप्रेरक मुनि भाग्यचंद्र विजय जी, मुनिराज पद्मशील विजय जी आदि ठाणा 3
चेन्नई के सुप्रसिद्ध आँखों के हॉस्पिटल – शंकर नेत्रालय में पधारे। गुरुभगवंत ने भगवान् महावीर स्वामी जी द्वारा प्रदत्त मानवतावादी दृष्टिकोण पर प्रभावशाली उद्बोधन दिया।
पद्मभूषण डॉ. बद्रीनाथ जी, डॉ. लिंगम गोपाल, गुरुभक्त संजय भंडारी आदि गणमान्य व्यक्तित्वों ने भी गुरुदर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।