19 आत्मोद्धारी आज दिल्ली नगर में राष्ट्रपति भवन पधारे
थराद त्रिस्तुतिक जैन संघ-दिल्ली के बहुत भाव व उत्साह को देखते हुए
19 आत्मोद्धारी राष्ट्रपति भवन पधारे,
जहा से दादावाड़ी के दर्शन-वंदन करते हुए सभी मुम्बई-भायंदर के लिए रवाना हुए l
कल भायंदर-मुम्बई में सभी आत्मोद्धारी की शोभायात्रा-स्वामीवात्सल्य व पारसभाई के सुरम्य कंठ से दीक्षा का नया गरबा गीत विदाय समारोह में प्रस्तुत होगा ।