why should avoid mango from aadra Nakshtra ?

why should avoid mango from aadra Nakshtra ?

why should avoid mango from aadra Nakshtra ?

Aadra Nakshtra – aam(mengo) tyag

  1. why should avoid mango from aadra Nakshtra ?

🍋 आद्रा – यानि आम की EXPIRY
========================

आद्रा नक्षत्र का आरम्भ :-
22/ 06/ 2017

अगर BREAD की expiry 3 दिन की है, तो क्या हम चौथे दिन उसे खाते हैं ?? नहीं

एक Expiry Date तो वह है जो आजकल के वैज्ञानिकों ने अपनी बुद्धि के हिसाब से बना दी लेकिन सही Expiry Date वो है जो केवलज्ञानी परमात्मा महावीर और उनकी परंपरा में आये ज्ञानी गुरुदेवों ने बताई है.

कुल नक्षत्र 28 कहे गए हैं। गगन मण्डल में आद्रा नक्षत्र का उदय होते ही आम, केरी और जामुन में छोटे छोटे जीवों की पैदाइश हो जाती है। वे जीव इतने छोटे होते हैं, जिन्हें हम अपनी नन्ही आँखों से नहीं देख सकते। इस जीवोत्पत्ति से आम और जामुन का रस भी बिगड़ जाता है जो हमारे स्वास्थ्य को भी बिगाड़ देता है । इसलिए आद्रा नक्षत्र प्रारम्भ होते ही इन वस्तुओं का त्याग कर लेना चाहिये l

इसलिए आद्रा नक्षत्र लगते ही हमें आम-जामुन का त्याग कर देना चाहिये l√

विशेष : आद्रा नक्षत्र लगते ही आम का त्याग करना जैनत्व का चिन्ह है ।

🙏🏼 जीवन के हर क्षेत्र / कार्य में – चाहे वह सांसारिक हो या धार्मिक – जयणा का पालन कीजिये – पाप बन्ध से रक्षा यानि भविष्य / भवों भव मे दुःखों से रक्षा । जय जिनशासन l

👉🏻 हमें खाने के लिए नहीं जीना है बल्कि जीने के लिए खाना है ! हम भवोभव से खा ही रहे हैं लेकिन हमें ऐसे खाना है की स्वास्थ्य भी पोषित हो और कोई जीव शोषित न हो l

Related Articles