पूज्य आचार्य देव भुवनभानु सूरिजी समुदाय के
पूज्य आचार्य देव हेमचंद्र सूरिजी महाराज साहेब के प्रथम शिष्य
वर्धमान तप की 100 ओली के आराधक, आध्यात्मिक प्रवचनकर
पूज्य पन्यास प्रवर श्री निपुणचंद्र विजयजी महाराज साहेब का
कालधर्म
आज 24 एप्रिल
अहमदाबाद ( जैन नगर ) में हुआ है ।
💠 पूज्य श्री जन्म से पटेल थे , नार गॉव के थे ।
💠 जिह्नोंने वर्धमान तप की आयंबिल की 100 ओली की आराधना की थी ।
💠 जो गुरुदेव ब्रह्मचर्य के उत्कृत पालक थे ।
💠 जिनकी प्रवचन धारा( ध्यान शतक ग्रंथ पर ) आध्यात्मिक थी ।
💠 वीर संवत 2027 में पूज्य यशोदेव सूरिजी महाराजा के हस्तक जिह्नोंने दीक्षा ग्रहण की थी
💠 वैराग्य देशना दक्ष पूज्य आचार्य देव हेमचंद्र सूरिजी महाराज साहेब के प्रथम शिष्य थे ।
💠 जो माणिभद्र वीर के परम उपासक थे ।
✍️ जिन्होंने में आत्मा का कल्याण किया और संयम का दान दिया ऐसे अनंत उपकारी गुरुदेव को कोटि कोटि वंदन
✍️ मुनि भाग्यचन्द्र विजय