Kon keheta hai bhagwan aate nahi

Kon keheta hai bhagwan aate nahi

त्रिशला नन्दनम, प्रभु परमेश्वरम,

स्वीकारो प्रभु मेरा आमंत्रणम ।

कौन कहता है भगवान आते नहीं,

चंदना की तरह हम बुलाते नहीं ॥

यशोदा वल्लभम् वीर जिनेश्वरम,

स्वीकारो प्रभु मेरा आमंत्रणम ।

कौन कहता है भगवान सोते नहीं,

मैय्या त्रिशला के हम सुलाते नहीं ॥

त्रिजगदीश्वरम, मम हृदयेश्वरम,

स्वीकारो प्रभु मेरा आमंत्रणम ।

कौन कहता है भगवान सुनते नहीं,

गौतम स्वामी की तरह हम सुनाते नहीं ॥

ॐ ह्रीं श्री अर्हम, महावीरेश्वरम,

स्वीकारो प्रभु मेरा आमंत्रणम,

कौन कहता है भगवान मिलते नहीं,

चांदना की तरह हम बुलाते नही

Related Articles