हो जनम जनम का नाता बनाए,
वीर पथ चल के वीर बन जाए,
वीर के भाव वीर से जाने,
हृदय मंदिर में वीर को बसाने,
भांडवपुर की भव्य कहानी,
गुरु राजेन्द्रने इसे निखारी…(१)
वीर महावीर जय जय महावीर…
वीर महावीर जय बोलो महावीर…(२)
तीर्थ अनेक तीर्थंकर अनेक,
भांडवपुर है उन सबमें एक,
वीर दर्शन भाग जो कोई पाए,
समर्पण से वीर वचन वो गाए,
मंगल साधना है सुखकारी,
जिनागम है जयन्त आधारी…(३)
वीर महावीर जय जय महावीर…
वीर महावीर जय बोलो महावीर…(४)