Aage Badana Hai Hamko (Hindi)

Aage Badana Hai Hamko (Hindi)

आगे बढ़ना है हमको, प्रभु के पथ पर,

 आओ हम करे संवारी, उपधान रथ पर,

 बेचैनी से हम तो, फिरते अनजाने,

 प्रभु के रहस्यों को, आओ अब जाने,

 वक्त पे, साधना में, हो प्रयाण…

करनी है अंतरयात्रा, भीतर की

अंतरयात्रा,उपधान तप से हमको,

करनी है अंतरयात्रा,आओ करे

अंतरयात्रा,उपधान की अंतरयात्रा,

जीवन यात्रा में अब तो,

करनी है अंतरयात्रा…. (१)

 

नवकार मंत्र का, पाने अधिकार,

 करना हम शिखेंगे, सबका स्वीकार,

श्रध्दा से महेकेगा, मन का उपवन,

 उज्ज्वलता से होगा, हर पल पावन,

समता के सागर में, करने अवगाहन,

  गुरु का सानिध्य, होगा सहसावन,

वक्त पे, साधना में, हो प्रयाण…

करनी है अंतरयात्रा… (२)

 

मने के विकारों का, होगा विनाश,

 निर्मलता लाएगी, अंतर प्रकाश,

जिनवाणी का होगा, मन में आवास,

 पापों से नहीं होगा, फिर से सहवास,

कर्मों से अजित होने, करना प्रयास,

सद्गुणों से होगा, आत्म विकास,

वक्त पे, साधना में, हो प्रयाण…

करनी है अंतरयात्रा… (३)

Related Articles