दे दो अब दर्शन बिहारे आए है (De Do ab Darshan bihare aaye ….)

दे दो अब दर्शन बिहारे आए है (De Do ab Darshan bihare aaye ….)

दे दो अब दर्शन बिहारे आए है (De Do ab Darshan bihare aaye ….)

(तर्ज- तोबा तुम्हारे ये इशारे)

दे दो अब दर्शन बिहारे आए है, चरणों में तुम्हारे

दासी ये तेरे दर पे आए, चरणों में तेरे अर्ज करे है

दुखड़े मिटा दो तुम हमारे…..

हे वितरगी मूरत तेरी मन की भांति सुरत तेरी

आँखों हमारी दर्श को प्यासी आए है तेरे दर पर पुजारी

तुम्हारे चरण कर को नमन, भाव जागेगे अब हमारे

दे दो हमको तुम सहारे……

कोई न जाए यहाँ आकार यहाँ से कर्म , खपा के सेवा करके

हम तो तेरी दास जन्म से, घरे हम पाप धने

दया प्रभु, दयालु प्रभु, दे दो हमको तुम सहारो………

Related Articles