श्री सिरसतीर्थमंडण श्री महावीरस्वामिने नमः
हिंडौन नगरी (पल्लीवालों की नगरी) में आज ३०० वर्ष के इतिहास में पहली बार श्री श्वेतांबर मूर्तिपूजक श्री संघ में गणिवर्य धैर्यसुंदर विजय जी म सा आदि ठाणा ४ व साध्वी धैर्यनिधि जी म सा आदि ठाणा की पावन कारी उपस्थिति में व चतुर्विध संघ की साक्षी में झारेड़ा [MP] निवासी मुमुक्षु सुश्री अमिता चौरड़िया की पल्लीवाल मूर्तिपूजक श्री संघ में गुरूदेव गणि धैर्यसुंदर विजय के वरद्हस्ते प्रथम दीक्षा बड़े हर्षोल्लास के साथ संपूर्ण हुई👏