Anumodna….40girls became Brahmi and Sundri

Anumodna….40girls became Brahmi and Sundri

Anumodna….40girls became Brahmi and Sundri

🌟🌟🌟 *रिकार्ड 40 बहनें बनी ब्रह्मी-सुंदरी*🌟🌟🌟

*हुआ आजीवन ब्रह्मचर्य का व्रत*
👏👏👏👏👏👏👏👏👏

भगवान *आदिनाथ की दो पुत्रियां ब्रह्मी और सुंदरी* बनने का सौभाग्य नगर की 40 बहनों को मिला।

🚩🚩🚩इस दौरान उन्होंने गत दिवस आचार्यश्री से आशीर्वाद लेकर आजीवन ब्रह्मचर्य व्रत को धारण किया। उल्लेखनीय है कि जैन आगम के अनुसार राजा ऋषभदेव की दो बेटियां क्रमश: ब्रह्मी और सुंदरी थीं। विवाह के बाद पिता का सिर न झुके, इसलिए उन्होंने आजीवन ब्रह्मचर्य का व्रत धारण किया।

*इनमें ब्रह्मी बनने का सौभाग्य ज्योति जैन, शिल्पी जैन, प्रीति जैन, दीपिका जैन, सोनल जैन, मोना जैन, अंशी जैन, रूचि जैन, आकांक्षा जैन, शेफाली जैन, नविता जैन, शांतला जैन, मोना जैन, सोनल जैन, पूनम जैन, प्राची जैन, अनामिका जैन, सपना जैन, तरु जैन, प्रियंका जैन को मिला*।

*वहीं गरिमा जैन, शिखा जैन, लकी जैन, निधि जैन, मीनल जैन, सोनिया जैन, ऋचा जैन, प्रतिभा जैन, रीना जैन, शालिनी जैन, प्रांजल जैन, साक्षी जैन, सुनयना जैन, सिम्मी जैन जामनेर, निकिता जैन, मंजू जैन, पूजा जैन, रिया पूजा जैन, काजल जैन, पूजा जैन आजीवन ब्रह्मचर्य व्रत के साथ सुंदरी बनाया गया*।

*विशेष*— इसमे एक ही परिवार, चौधरी परिवार से 8 बहनें शामिल है। जबकि 10 बहने आपस में सगी बहने है। इनमे सोनल जैन-मीनल जैन, प्रियंका जैन-काजल जैन, प्राची जैन-मंजू जैन, शांतला जैन-साक्षी जैन एवम ऋचा जैन-अंशी जैन शामिल है

Related Articles