Jay gurudev Bhagyachandra Vijay maharaj saheb Chaturmas Parivartan
At Chirabazar
Thakurdwar signal, Mumbai
Vanitaben Khushal bhai gada family
kartik sud 15
🙏🏻 गुरुदेव ! तुम्हारे चरणो में 🙏🏻
💐💐💐💐💐💐💐💐💐
🔹गुरू एक तेज है
जिनके आते ही
सारे सन्शय के अंधकार
खतम हो जाते है ॥
🔹गुरू वो मृदंग है
जिसके बजते ही
अनाहत नाद सुनाना
शुरू हो जाता है ॥
🔹गुरू वो दीक्षा है जो
सही मायने मे मिलती है तो
बेडा पार हो जाता है ॥
🔹गुरू वो नदी हे जो निरंतर
हमारे प्राण से बहती है ॥
🔹गुरू वो सत चित आनंद है जो
हमे हमारी पहचान देता है ॥
🔹गुरू वो बांसुरी है जिसके बजते ही
अंग अंग थीरक ने लगता है ॥
🔹गुरू वो अमृत है जिसे पी के
कोई कभी प्यासा नही रहेता ॥
🔹गुरू वो वाजिंत्र है जिसे बजाते ही
सोहम नाद की झलक मिलती है ॥
🔹गुरू वो कृपा हि है जो सिर्फ
कुछ सद शिष्यों को
विशेष रूप मे मिलती है
और कुछ लोग पा कर भी
उसे समझ नही पाते ॥
🔹गुरू वो प्रसाद है
जिसके भाग्य मे हो उसे कभी
कुछ मांगने की ज़रूरत नही ॥
💐💐💐💐💐💐💐💐💐