*🙏सस्कारधानी की दो बेटी लेगी जैन भगवती दीक्षा 🙏*
राजनांदगांव की दो बहनें लब्धि एवं समृद्धि छाजेड परिवार की आठ दिसम्बर को बडौदा गुजरात के पास स्थित सरसवनी बिहारधाम में दीक्षा लेगी। लब्धि सीए की छात्रा है एवं समृद्धि इंजीनियर की पढाई कर रही थी।
फर्म आईदान जमना लाल छाजेड से है गौतम – श्रृद्दा छाजेड की पूत्रियां है।