Ab Tak Kie Jo Pap (Hindi)

Ab Tak Kie Jo Pap (Hindi)

अब तक किए जो पाप वो, 

धोने का वक्त आया

भक्ति, तप और साधना 

करने का वक्त आया

आया पर्युषण आया

 जैनो का त्यौहार आया

 जैनो का त्यौहार आया (१)

 

जैन धर्म के सार को

समझने का वक्त आया

क्षमावीरस्य भूषणम कहने

का वक्त आया

 आया पर्युषण आया 

जैनो का त्यौहार आया 

जैनो का त्यौहार आया (२)

 

बैर हटाओ सबको खमाओ

करदो क्षमा और कर्म खपाओ 

 गुरुवाणी सुनकर दोष मिटाओ 

कल्प सूत्र सुनकर आनंद पाओ (३)

 

एकाशना करो, करो व्यासना 

तेला करो और तपसाधना

 सब पर्वों का राजा है आया

जैनो का त्यौहार आया

जैनो का त्यौहार आया (४)

 

अब तक किए जो पाप वो, 

धोने का वक्त आया

भक्ति, तप और साधना

 करने का वक्त आया

आया पर्युषण आया

जैनो का त्यौहार आया

जैनो का त्यौहार आया (५)

 

मिच्छामि दुक्कडम करलो प्रतिक्रमण

आत्म हित हो पुलकित हो ये मंन 

मंदिर में स्थानक में समय गुज़ारो

ये आठ दिन तो मोह माया तोड़ो (६)

 

गर तुम करो ये साधना

संवत्सरी क्षमा याचना

बस जिनवाणी बनजाए साया

जैनो का त्यौहार आया

जैनो का त्यौहार आया (७)

 

अब तक किए जो पाप वो, 

धोने का वक्त आया

भक्ति, तप और साधना

 करने का वक्त आया

आया पर्युषण आया

 जैनो का त्यौहार आया 

जैनो का त्यौहार आया (८)

Related Articles

Jeetbuzz

Jeetwin