Apane Charano Ka Hame Das Bana lo (Hindi)

Apane Charano Ka Hame Das Bana lo (Hindi)

अपने चरणों का हमे दास बना लो गुरुजी

ये ही अर्जी है तेरे चरणों मे गुरुजी

भूल कर दोष और अवगुणों को हमारे गुरुजी

एक बारी तो हमे अपने गले से लगा लो गुरुजी

अपने चरणों का.. .. (१) 

सुना है लाखो का जीवन सवारा तुमने

राह गिरे को सीधा रस्ता दिखाया है तुमने

हमारी जीवन की नैया को भी तुम संभालो गुरुजी

एक बारी तो हमे अपने गले से लगा लो गुरुजी

अपने चरणों का.. ..(२) 

है ये इक इल्तज़ा तुम्हारे चरणों मे दाता

छोड़कर मतलबी दुनिया को जोडा तुम संग नाता

कर दो किरपा हम सभी पर, आये दर तेरे गुरुजी

एक बारी तो हमे अपने गले से लगा लो गुरुजी

अपने चरणों का.. ..(३) 

ये ही अर्ज किया है तेरे दर पर आकर हमने

एक तेरा साथ मेरे दाता, मांगा है हमने

दे दो सहारा, अपने भक्तो को, तार दो गुरुजी

एक बारी तो हमे अपने गलेसे लगा लो गुरुजी

अपने चरणों का.. ..(४) 

Related Articles