Guruvar Ko Samarapit Hai (Hindi)

Guruvar Ko Samarapit Hai (Hindi)

गुरुवर को समर्पित है, यह जीवन मेरा.. 

गुरु चरण की धूल ही, है सुकून मेरा..

 जो राह तुम्हारा है, हो वहीं मेरा.. 

यहां कोई तुम्हारे बिन, है नहीं मेरा..(१)

 

ओ गुरुवर ओ गुरुवर, ओ गुरुवर ओ गुरुवर, 

सब सुखकर सब दुःखहर, जय गुरुवर जय गुरुवर, 

दिल में बसा है प्यार तेरा गहरा… ओ गुरुवर…(२)

 

ओ गुरुवर ओ गुरुवर, ओ गुरुवर ओ गुरुवर, 

सब सुखकर सब दुःखहर, जय गुरुवर जय गुरुवर, 

हुआ जीवन ये आज सफल मेरा….(३)

 

धड़कन में रहने दो, नस-नस में बहने दो, है गुणके निधान,

गुरुवरने फैलाए, घट-घट में उजियारे, गुरु ही सबसे महान,

 हो.. संसार ज्वाला हीं है, गुरु करुणा की धारा, 

बरसत है रिमझिम रिमझिम, भीगा-भीगा मन मेरा, 

गुरु सेवा में जीवन ये अर्पणम्….(४)

 

तन मन में, कण-कण में, जलते ये भवरण में, 

गुरु वचन ही है शरण मेरा… 

ओ गुरुवर…(५)

Related Articles