Jai Gurudev (Hindi Lyrics) Jain Stavan
फूलों के रंग से, दिल की कलम से,
गुरूवर की महिमा, कैसे लिखू मैं?
आँधी ने रोका, तूफां ने टोका,
आँधी ने रोका, तूफां ने टोका,
दुनियाने हँसकर, मुझ को हे छोड़ा
हो.. तेरी मीठ़ी वाणीने मुझको सँवारा
फूलों के रंग से, दिल की कलम से,
गुरूवर की महिमा, कैसे लिखू मैं?
फूलों के रंग से, दिल की कलम से,
जय गुरुदेव….गुरुदेव….गुरुदेव
साँसों की सरगम, धड़कन की वीणा
हुई थी जो गल्तियाँ, माफी तुं देना,
साँसों की सरगम, धड़कन की वीणा
हुई थी जो गल्तियाँ, माफी तुं देना,
हो… तेरा आशिष , मेरे सिर पे तुं रखना,
अजित-दिव्य-निर्वेद- दिलमें रेहना
हर जनम मे गुरूवर मेरे साथ ही रहेना