Jinshashan Tere Liye (Hindi Lyrics) Jain Stavan
वंदन अदभुत जिनशासन को
वंदन अदभुत जिनशासन को
हर करम ऐसा करेंगे
हर करम ऐसा करेंगे
जिससे तेरी शान बढे़
धन दौलत क्या सिर भी देंगे
जिनशासन तेरे लिए
कैसे कैसे पापी तारे
तुने इस संसार से
नैया सबकी पार लगा दी
तुने बिच मझधार से
उपकार जिसका भूल न पाये
जिंदगी भर के लिए
मन दिया जीवन भी देंगे
जिनशासन तेरे लिए
धन दौलत क्या सिर भी देंगे
जिनशासन तेरे लिए
खुदको जीना और दुजों को
जीवन देना सिखलाये
अपने सच्चे शत्रु ऐसे
राग द्वेष को दिखलाये
दुःख पाप से मुक्त करके
अनंत सुख तक ले जाये
घर तो क्या हम सिर भी देंगे
जिनशासन तेरे लिए
धन दौलत क्या सिर भी देंगे
जिनशासन तेरे लिए