कुंथुनाथ आयेंगे
जिनराज आयेंगे..
सूरसेन श्रीदेवी के
कुल चंद आयेंगे..
कुंथुनाथ आयेंगे
जिनराज आयेंगे..
राजाओ के राजा
मेरे महाराज आयेंगे..(१)
नाथ आयेंगे आयेंगे, नाथ आयेंगे…
मेरे आत्मा के भाग आज,
खुल जायेंगे, नाथ आयेंगे,
मेरे जन्मो के पाप आज,
धूल जायेंगे, नाथ आयेंगे,
ॐ पुण्य हाम् पुण्या हाम् गायेंगे,
प्रभु प्रतिष्ठा का लाभ उठायेंगे,
चोरासी के सारे फेरे मेरे,
मीट जायेंगे, नाथ आयेंगे…(२)
अंजन शलाका प्रभु की करायेंगे,
ढोल शहनाई नाद बजवायेंगे,
प्रभु भक्ति में ये जन-जन जुड जायेंगे,
नाथ आयेंगे…(३)
जिनालय के शिखर सोहायेंगे,
कुंथुनाथ की थजा हम लहेरायेंगे,
दीप रोशनी में जिनालय झगमगायेंगे,
नाथ आयेंगे…(४)