लागी रे लागी रे प्रभु लगन लागी,
तेरे सहारे ही यह जीवन जीया रे,
पीया रे हर आँसू मैंने पीया रे,
शरण में मैं सदा ही रहूँ,
जागी रे मन में है भक्ति जागी,
लागी रे लागी रे प्रभु लगन लागी,
ले लो शरण में प्रभुवर, ले लो शरण में…
ले लो शरण में, ले लो शरण में…(१)
आतम को मेरे, हाँ मेरे, हाँ मेरे,
छूकर है निर्मल तुमने किया,
मन ये भटक सा गया था अकेले,
तुमने सहारा दिया,
गायेरे मेरे मन का ये इकतारा,
जपे प्रभु का नाम ये मन म्हारा,
प्रभु को सारी दिल की बातें कहूँ,
ये चिन्ता मेरी सारी दूर है भागी,
लागी रे लागी रे प्रभु लगन लागी,
ले लो शरण में प्रभुवर…(२)
मुश्किल सफर ये, सफर ये, सफर ये,
आसाँ हमेशा तुमसे हुआ,
जब भी गिरा मैं दुखों के भंवर में,
तुमने उठा ही लिया,
तोड़ी रे तोड़ी कर्मों की तुमने माला,
किया रे किया मोक्ष का तुमने उजाला,
रहूँ हमेशा चाकर बनके रहूँ,
तेरी कृपा की उज्ज्वल आभा है जागी,
लागी रे लागी रे प्रभु लगन लागी,
ले लो शरण में प्रभुवर…(३)