ओ गुरूवर मेरे जीवनदाता,
हो आप मेरे रखेवाल,
तुं जब से मिला है,
मैं रब से मिला हुं,
मेरी तुं करे संभाल…
गुरूवर मेरे… गुरूवर मेरे….
गुरूवर मेरे मेरे मेरे,
तुम हो भगवान…
हेमजी मेरे… हेमजी मेरे…
हेमजी मेरे मेरे प्यारे, तुम हो भगवान….(१)
जब-जब मैं आया, प्रभु को पाया,
तेरी ईक नज़र से, सही मार्ग पाया,
जहाँ भी मैं जाउं, तुजे साथ पाउं,
मेरे साथ मेरे गुरूराज…
गुरूवर मेरे…(२)
मेरा कुछ भी नहीं है,
सब कुछ तुंही है,
जहाँ तेरे चरण हो,
हाँ मंदिर वहीं है,
गुरूवर की छबि में,
प्रभु को है पाया,
गुरूवर ही मेरे भगवान…
गुरूवर मेरे…(३)