पर्वो में पर्व पर्युषण न्यारा,
पुण्य कमाई का अवसर आया,
भादो का महीना धर्म सन्देशा लाया,
पुण्य कमाई का अवसर आया,
पर्वों में पर्व पर्युषण न्यारा,
पुण्य कमाई का अवसर आया।।१।।
तर्ज – झिलमिल सितारों का।
चलो स्थानक उपाश्रय,
संघ में मंगल छाया,
जिनवाणी सुनने का,
अवसर अनुपम आया,
मन्दिर सजाओ ने तोरण बंधावो,
पुण्य कमाई का अवसर आया,
पर्वों में पर्व पर्युषण न्यारा,
पुण्य कमाई का अवसर आया ।।२।।
श्रावक के पंच कर्तव्य,
प्रथम दिन का सार,
सेवा पूजा प्रभु भक्ति,
चित्त में धार,
आठ दिवस तुम पौषध करना,
पुण्य कमाई का अवसर आया,
पर्वों में पर्व पर्युषण न्यारा,
पुण्य कमाई का अवसर आया ।।३।।
टुकलिया परिवार ने,
जग की रीत निभाई है,
पर्युषण में भक्ति की,
रमझट जमाई है,
भावों से ‘संगी’ भक्ति कराना,
पुण्य कमाई का अवसर आया,
पर्वों में पर्व पर्युषण न्यारा,
पुण्य कमाई का अवसर आया ।।४।।
पर्वो में पर्व पर्युषण न्यारा,
पुण्य कमाई का अवसर आया,
भादो का महीना धर्म सन्देशा लाया,
पुण्य कमाई का अवसर आया,
पर्वों में पर्व पर्युषण न्यारा,
पुण्य कमाई का अवसर आया ।।५।।