तेरे जैसा वीर कहा,
कहा ऐसा महावीरा
याद करे है दुनिया,
प्रभु सबसे प्यारा…(१)
जब ज़िंदगी डराये,
और होसले हराये
अंधियारी आंखो को बस,
एक तू ही याद आवे
लडखडाते पाव को,
नाम आराम तेरा
याद करे है दुनिया,
प्रभु सबसे प्यारा…(२)
दे दी प्रभुजी तुमने,
सबको अमन की राहे
सिखलाया है सभी को,
हर ज़िन्दगी को चाहे
जियो और जीने दो,
गुंज रहा नारा
याद करे है दुनिया,
प्रभु सबसे प्यारा…(३)