तेरे शरण मे आये है (Hindi Lyrics) जैन स्तवन
तेरे शरण मे आये है , प्रभु दर्श हमे दे दो ,
गुणगाण करे तेरा , भव पार हमे करदो
तू तारणहारा है , तेरी शरण मे आये है,
तेरे दर्शन को जिनवर , हम आश लगाए है ,
करुणा की नज़र हम पर , जिनराज सदा करदो-2
तेरे शरण मे आये है , प्रभु दर्श हमे दे दो ,
मूरत प्रभुवर तेरी , मेरे दिलमे समायी है,
मन झूम उठा मेरा, आतम लहराई है,
चरणों की छाया में , प्रभु शरण हमे दे दो-2
तेरे शरण मे आये है , प्रभु दर्श हमे दे दो ,
तुम्हे जब भी पुकारा है , मिला तेरा सहारा है ,
कैसी भी हो मुश्किल , प्रभु तुमने उगारा है,
पार्श्वनाथ के भक्तों को , अब पार प्रभु करदो-2
तेरे शरण मे आये है , प्रभु दर्श हमे दे दो ,
गुणगाण करे तेरा , भव पार हमे करदो