Tujhe Kaise Bhulayenge (Hindi)

Tujhe Kaise Bhulayenge (Hindi)

तुझे कैसे भूलायेंगे,

हर पल याद आयेंगे,

 जो तेरी याद आई तो,

हम जी नहीं पायेंगे…. (१)

 

संयम की लगी है लगन,

वैराग्य की जागी अगन,

तुं प्रभु पथ पे है चली,

बनके गुरुवर में मगन,

तुं संयम पथ पे चली,

बनके गुरुवर में मगन… (२)

 

वो तेरी प्यारी-सी बातें,

हमें तो याद आएगी,

 वो तेरी मीठी-सी यादें,

हमें हरपल रुलाएगी, (३)

 

ओ मेरी बहेना तुं रुक जा,

तुं हमको छोड के ना जा,

तेरे बिन रह ना पायेंगे,

तुं हमको साथ ले के जा…. (४)

 

तुझे कैसे विदाई दु,

तुझे कैसे मैं जाने दु,

 हम सबकी दुआ है ये,

बहेना मेरी खुश रहे तुं,

हम सबकी दुआ है ये,

बहेना खुश रहेना तुं… (५)

Related Articles