वीर मेरे प्यारे जगसे न्यारे,
मैंने माना तू ही है मेरा,
तोड़ा मैंने जगसे ही नाता,
जो तू ना माने दिल हारा…
वीर दिलसे प्यारा जगसे न्यारा…(१)
तेरे गुण अनंता वीर, तू ही जीवन त्राता,
शरण दिया वीर, तू ही मेरी माता,
तेरे बिन मेरा कोन सहारा,तोड़ा मैंने…(२)
मैंने पाया जो कुछ, तेरा है वीर,
तूने तारा गौतम, मुझे तारो महावीर,
तू ही मेरा आधारा, तोड़ा मैंने…(३)
मैं जपु वीर वीर, सून ले पुकार,
कर मुझ अजित वीर, कर ले स्वीकार,
तू सास मेरा धबकारा, तोड़ा मैंने…(४)