वीर सूर्य भी है, वीर शीतल भी है,
वीर चंद्र भी है, वीर निर्मल भी है…(१)
वीर तीर्थ भी है, और तीर्थंकर भी है,
वीर शिव भी है, और शिवंकर भी है…(२)
वीर वैराग्य है, वीर सौभाग्य भी,
वीर अहोभाव है, और अहोभाग्य भी..(३)
वीर बादल भी है, वीर वृष्टि भी है,
वीर एकल भी है, वीर सृष्ठि भी है…(४)
वीर स्वर्ग भी है, वीर मुक्ति भी है,
वीर तर्क भी है, वीर युक्ति भी है…(५)
वीर वर्चस्व है, वीर सर्वस्व है,
वीर सर्वज्ञ है, वीर सर्वत्र है…(६)
वीर नामी भी है, वीर है नाम भी,
वीर वीर भी है, वीर है राम भी…(७)
वीर सम्राट है, वीर सैनिक भी है,
वीर गौतम भी है, वीर श्रेणिक भी है..(८)
वीर सर्जन भी है, वीर सृष्टा भी है,
वीर दर्पण भी है, वीर दृष्टा भी है…(९)
वीर मंदिर भी है, वीर है आस्था,
वीर शासन भी है, वीर है शास्ता…(१०)