आचार्य भगवन्त पूज्य श्री हस्तीमल जी म.सा. की सुशिष्या तथा जिनशासन-गौरव परमश्रद्धेय आचार्यप्रवर श्री हीराचन्द्र जी म.सा. की आज्ञानुवर्तिनी शासनप्रभाविका, साध्वीप्रमुखा महासती श्री मैनासुन्दरीजी म.सा. का 16 दिवसीय संथारा मंगलवार दिनांक 06.12.2016 को सायं 4.30 बजे सीज गया है। महाप्रयाण यात्रा बुधवार, दिनांक 07.12.2016 को प्रातः 9 बजे सामायिक-स्वाध्याय भवन, पावटा से प्रारम्भ होकर मेड़ती गेट, घंटाघर, सिरे बाजार होती हुई सिवांची गेट जोधपुर स्वर्गाश्रम जाएगी।