Chaturmas Quiz

Chaturmas Quiz

1 चातुर्मास का प्रांरभ कब होता है ? आषाढ सुदि 14
2 चातुर्मास में किस भावी तीर्थकंर का जन्मोत्सव मनाया जाता है ? श्री कृष्ण जी
3 चातुर्मास में विशेष रूप से किस भाई-बहन को याद किया जाता है ? सुदर्शनाजी – नंदीवर्धनजी.
4 चातुर्मास में केवलज्ञान कल्याणक किसका हुआ ? अरिष्टनेमिनाथजी .
5 चातुर्मास में पक्खी कितनी आती हैं ? 9
6 चातुर्मास में आचार्य  कौन बने ? सुधर्मा स्वामी जी
7 चातुर्मास में कौन सिध्द हुए? भगवान महावीर स्वामी
8 चातुर्मास प्रारंभ से संवत्सरी तक कौनसा प्राणी जीवित रहता है ? तेइन्द्रीय  .
9 संतों का सबसे बडा कल्प कौनसा हैं ? चातुर्मास कल्प.
10 चातुर्मास में केवलज्ञान किसे हुआ ? गौतम स्वामी जी.
11 चातुर्मास में 18. देश के राजा प्रभु के पास किस दिन आए थे ? धनतेरस की शाम को.
12 भगवान महावीर ने सर्वाधिक चातुर्मास कहाँ किये? राजगृही नगरी में
13 चातुर्मासिक पक्खी के कितने दिन बाद संवत्सरी आती हैं ? 49 वें दिन.
14 चातुर्मास में भाई-बहन के कितने त्यौहार आते हैं ? दो.
15 संवत्सरी के दिन केवलज्ञान किसे हुआ. ? करगडु मुनी जी
16 चातुर्मास में किसने विहार किया? प्रभु महावीर स्वामी ने
17 चंडकौशिक को प्रभु ने कब प्रतिबोध दिया ? सावन बदी पंचमी को.
18 भगवान महावीर ने प्रथम चातुर्मास कहाँ किया ? अस्थिग्राम
19 चातुर्मास में भगवान महावीर के कौन से  उत्सव मनाए जाते हैं ? जन्मवाचन और ऩिर्वाण उत्सव
20 चातुर्मास में श्रवण किसका करना चाहिए ? जिनवानी का
21 अंतगडदशांग सूत्र में कौन से तप का वर्णन आता है ? गुण संवत्सरतप
22 संवत्सरी के दिन कौनसे मुनी स्वर्ग में गये? श्रीयक  मुनी जी.
23 चातुर्मास में ज्यादातर किस दिन समकित की प्राप्ति होती हैं ? संवत्सरी के दिन.
24 चातुर्मास में कौनसा तप अवश्य करना चाहिए ? नवकारसी तप
25 भ. महावीर स्वामी ने अनार्य देश में कितने चातुर्मास किये? 2
26 चातुर्मास का दूसरा नाम क्या है ? वर्षावास.
27 चातुर्मास पूर्णाहूति पर किसकी जयन्ती होती हैं ?  वीर लोकाशाह
28 चातुर्मास की पूर्णाहूति कब होती हैं ? कार्तिक सूद पूनम

Related Articles

× CLICK HERE TO REGISTER