श्रमण संघ ने आज दिव्य रत्न को खो दिया है
गुरु मिश्री रूप सुकन परिवार के अनमोल रत्न
श्रमण संघ के उज्ज्वल नक्षत्र
युवा प्रज्ञ कवि प्रवक्ता डॉ
*श्री अमरेशमुनि जी म सा* निराला ने *संथारा पूर्वक*
अपना आयुष कर्म को पूरा करके इस जीवन से प्रस्थान कर *देवलोक* के दिव्य द्वार पर पहुँच गए है ।
आपके देवलोक से श्रमण संघ व साधु संघ में अत्यंय हानि हुई है ।
किसी को भी अंतिम पार्थिव देह के दर्शन करने होतो शीघ्र जोधपुर पहुँचे ।
कल *3:30* बजे महावीर काम्प्लेक्स भेरू बाग के सामने से *अंतिम यात्रा* प्रारम्भ होगी ।