Don’t burn crackers

Don’t burn crackers

Don’t burn crackers

पटाखा त्यागों जीवन शिल्प अभियान

क्या कभी आपने सोचा हे?
पटाखों से हमे आथिँक नुकसान के साथ साथ शारीरिक हानि भी पहुचती है।

पटाखों की धमक से गर्भवती को अनंत दुःख होता हे।

पटाखों की धमक से बेजुबान पशु-पक्षी पीडित भयभीत होते हैं।

पटाखो की धमक से छोटे-छोटे जीव- जन्तु मौत के घाट उतर जाते हैं।

पटाखों के कारण प्रतिवर्ष कई अग्निकाण्ड होते है व लाखों करोडों रूपयो का नुकसान होता है।

पटाखों के निमाँण मे कई मासूम भोले बच्चे अपनी जीवन लीला समाप्त कर देते है ओर हमारे लिए पटाखें तैयार करते है।

आप पटाखों का त्याग करते हैं तो पायेंगे
स्वच्छ-सुन्दर पयाँवरण
स्वच्छ-सुन्दर गली-मोहल्ला ग्राम-नगर।
रूपयों के व्यथॅ अपव्यय से बचाव।
रासायनिक जहरीली गैसों व धुएं प्रदुषण से बचाव।
डराने सहमा देने वाले शोर- धमाकों से मुक्ति।
असंख्य सूक्ष्म जीवों को जीवन-दान व पुण्याजॅन।
हाथ-पैर त्वचा आदि शारीरिक हानियों से बचाव।
व्यथॅ की हानि अग्निकांड व दुघॅटनाओं से बचाव

आप स्वयं चिंतन करें

क्या पटाखें फोडना हमारे लिए जरूरी है?
क्या पटाखें फोडने से ही दीपावली मनाना संभव है?
क्या बिना पटाखों के दीपावली नहीं मनाई जा सकती है?
क्या पटाखें के जरिये हम अपने रूपयों मे आग नहीं लगा रहे है?
क्या पटाखें फोड़कर हम पयाँवरण प्रदुषण नहीं फैला रहे है?
क्या पटाखें फोड़ लेने से ही दीपावली की खुशिया मिलना संभव है?
क्या पटाखें फोड़ने से (आतिशबाजी) से रूपयों का अपव्यय नहीं है?

जरा सोचे चितंन करे विचार करे ओर इस दीपावली पर पटाखों का जरूर त्याग करे

एक सोच अनोखी पहल

जरा चिंतन करे ।

करोड़ो सूक्ष्म जीवों ने हमारा और आप का क्या बिगाड़ा हे ? कुछ नहीं ना, तो हम पटाखे छोड के उन सुक्ष्म जीवो को क्यू मारे, और क्यू लाखों भवो के वैर का बंध करें ? तो आइए आज से ही प्रण ले क़ी हम पटाखे बिलकुल ही नहि छोड़ेंगे और दिपावली आने से पहले करोड़ो जीवो को अभय दान दे।।

ये नियम ले लो नर्क से बचने का सुन्दर उपाय हिंसा से बचो। अहिंसक बनकर रहो।।दुःख देगे दुःख पाओंगे।सुख दोंगे तो सुख पाओगें।
ओर दोनों से परे रहेगें तो फिर मुक्त हो जाओगे।।

Related Articles

× CLICK HERE TO REGISTER