59.Bhaybhanja Parshwanath
Post- Bhinmar, Dist- Jalore,(Rajsthan)
Mulnayak: Nearly 32 cms. high, gold – coloured idol of Bhagwan Parshvanath, made of five
metals, in the Padmasana posture.
Tirth: It is in the city of Bhinmal.
Historicity: In ancient times, Bhinmal was a very prosperous city popularly known as Shrimal,
Ratnamal, Pushpamal and Bhillamal. There was a time when this city had a circumference of 64
kms. and the fort had 84 gates. This city looked beautiful with hundreds of pinnacled temples.
From the 7th to the 10th century, talented Acharyas created here valuable Jain literature and
Sanctified and beautified this place. This city has witnessed many rise and falls. A rich
businessman built a beautiful and huge temple and installed a five – metalled idol of Bhagwan
Parshvanath. Due to the fear of Muslim invasion, this idol was kept hidden. In V.S.1651, when
digging was done in the temple site, this idol was found along with a Samavasaran and many other
idols. This idol of Parshvanath was then installed in the temple of Bhagwan Shantinath with great
pomp and glory. Ghazni Khan, the ruler of Jalore, heard of this incident and took possession of the
idol of Parshvanath and instructed the goldsmith to make jewellery for his wife after melting this
idol. The Jain Samaj prayed to the presiding deity to bring them out of this difficult situation. A huge
swarm of bees appeared before the goldsmith hindering him from doing his work. Ghazni Khan fell
down and felt someone beating him and felt pain all over his body. Becoming fearful, Ghazni Khan
agreed to return the idol to the Sangh. Immediately he became all right. He worshipped the idol of
Bhagwan Parshvanath and with great respect gave back the idol to the Jain Sangh. In V.S.1662,
Varganj Shresthi built a beautiful and huge temple with 9 Chowkis and this idol of Bhagwan
Parshwanath was installed on the full moon day of the month of Karthik. As the people overcame
their fear (Bhaya) of the king, this idol of Parshvanath came to be known as Bhayabhanjan
Parshvanath. By worshipping this Parshvanath, people become free from their fears. In V.S.1671,
another temple of Shri Chandraprabhswami was built here.
Other Temples: Besides this, there are 8 temples in the city and 2 temples outside the city. They
all belong to the period from the 14th century to the 18th century. A new temple was built in
Bhinmal namely "Shri Lakshmi Vallabh Parshvanath 72 Jinalaya Mahatirth. This is a very huge
temple built in 100 acres of land. The idol of Bhagwan was installed in February 2011.
Works of art and Sculpture: The ancient and famous city of Bhimal is rich with plenty of artistic
ruins of old buildings. In every temple, there are many ancient and artistic idols. They are really
delightful to see.
Guidelines: The railway station of Bhinmal is at a distance of 1 km. on Bhildi- Jalore railway line.
Dharamshala and Bhojanshala facilities are available here. There is a valuable treasure of Jain
Gyan bhandar here. Bus service and private vehicles are available from Jalore and Sirohi to this
place.
Scripture: A mention of this Tirth has been made in "Sfetarya Siddhanth", in "Nisidh Churni ", in
"Upmati Bhav Prapancha Katha", in "Shri Uttaradhyayan Vrithi", in "Tirth Vandana Stotra", in "Vimal
Prabandh", in "Tirthmala", in "365 Shri Parshva Jin Naammala", in "Shri Sankheswar Parshvanath
Chand", in "Shri Bhinmal Stavan", in "Shri Parshvanath Naammala", in "Chaitya Paripati" etc.
Trust: Shri Bhayabhanjan Parshvanath Shwetambar Jain Trust, Hathiyon ki pole, Post: Bhinmal,
District: Jalore, State: Rajasthan-343 029, India. Phone: 02969-221190.
श्री भयभंजन पार्श्वनाथ – भीनमाल
गुजरात की प्राचीन राजधानी का मुख्य नगर यह भीनमाल एक समय खूब प्रसिद्ध था| यह नगर किसने बसाया था, उसका निश्चित इतिहास उपलब्ध नहीं है| पौराणिक कथाओं के अनुसार इसका नाम सतयुग में श्रीमाल, त्रेतायुग ने रत्नमाल, व्दापर युग में पुष्पमाल व कलियुग में भीनमाल रहा| श्रीमाल व भीनमाल नाम लोकप्रसिद्ध रहे| इस नगरी का अनेक बार उत्थान-पतन हुआ|
एक जैन मंदिर के खण्डहर में वि.सं. १३३३ का शिलालेख मिला है, जिसमे बताया है की श्री महावीर भगवान यहाँ विचरे थे|
विक्रम की पहली शताब्दी में आचार्य श्री वज्रस्वामी के भी श्रीमाल (भीनमाल) तरफ विहार करने के उल्लेख मिलते है|
एक जैन पट्टावली के अनुसार वीर निर्वाण सं. ७० के आसपास श्री रत्नप्रभसूरीजी के समय श्रीमाल नगर का राजकुमार श्री सुन्दर व मंत्री श्री उहड़ ने यहाँ से जाकर ओसियां बसाया हां, जिसमे श्रीमाल से अनेक कुटूम्ब जाकर बसे थे| एक और मतानुसार श्रीमाल के राजा देशल ने जब धनाध्यो को किले में बसने की अनुमति दी, तब अन्य लोग असंतुष्ट होकर देशल के पुत्र जयचन्द्र के साथ वि.सं. २२३ में ओसियाँ जाकर बसे थे|
किसी जमाने में इस नगरी का घेराव ६४ की.मी. था| किले के ८४ दरवाजे थे, उनमे ८४ करोडपति श्रावकों के, ६४ श्रीमाल ब्रह्मानो के व ८ प्रगवट ब्रहामणों के घर थे| सैकड़ो शिखरबंध मंदिरों से यह नगरी रमणीय बनि हुई थी| श्री जिनदासगणी द्वारा वि.सं. ७३३ में रचित “निशीथचुरनी” में सातवी, आठवी शताब्दी पूर्व से यह नगर खूब समृधिशाली रहने का उल्लेख है|
सातवी शताब्दी से दसवीं शताब्दी तक प्राय: सारे प्रभावशाली आचार्य भगवन्तो ने यहाँ पदार्पन करके इस शहर को पवित्र व रमणीय बनाया है, व अनेक अनमोल जैन साहित्यों की रचना करके अमूल्य सामग्री बनकर विश्व को नयी प्रेरणा दे रहा है|
पौराणिक कथाओं में भी इस नगरी को भारी महत्त्व दिया है| भगवान श्री महावीर यहाँ विचरे थे, ऐसा उल्लेख मिलता है| पहली शताब्दी में आचार्य श्री वज्र स्वामी यहाँ दर्शनार्थ पधारे थे| श्री उहड़ मंत्री व राजकुमार सुन्दर ने यहीं से जाकर ओसियाँ नगरी बसायी थी|
“शिशुपालवध महाकाव्य” के रचियता कवी श्री माघ की जन्मभूमि यही है| सं. ९९२ में सिद्धशिर गणी ने ” उपमिति भव प्रपंचा कथा” का सर्जन यहीं पर किया था| विमलशा मंत्री के पूर्वज यहीं पर रहते थे| श्रीमाली वंश की उत्पत्ति यहि हुई थी|
भीनमाल के सूबा को प्रतिमाजी प्रगट होने की बात का पता चला, उस समय जालोर ने गजनीखान का राज्य था, सूबे ने गजनीखान को यह बात कही| राजा ने उस प्रतिमा को तोड़कर घंट बनाने का निश्चय किया, उसने वह प्रतिमाजी अपने पास मंगवा ली| इससे समग्र जैन संघ चिंतातुर बना|लोगों ने राजा को समझाने की कोशिश की, राजा टस से मास न हुआ| श्रद्धा संपन्न श्रावकों ने अनेक प्रकार के अभिगृह किए, वीरचंद क्षेष्टि ने अन्न त्याग का अभिग्रह किया| क्षेष्ठी की दृद्दष्ट से अधिष्ठायाक देव प्रगट हुए|
परंतु सत्ता के नशे में चकचुर गज्निखान प्रतिमा देने के लिए तैयार नहीं हुआ| उसने सोनी को बुलाकर मूर्ति में से नवसेरा हार व घोड़े के गले के घंघुरे बनाने का आदेश दे दिया|
राजा के उपदेश से सोनी ने जैसे ही प्रतिमा तोड़ने का प्रयास किया, उसी समय सैकड़ो भौरों के गुंजन से वातावरण भयजनक बन गया| आकाश में भयंकर बादाल चा गए| सैन्य पर अदृश्य प्रहार होने लगे| हाथी-घोडो का संहार होने लगा| अनेक सैनिक मरने लगे|
प्रजाजन भी राजा प्रतिमाजी छोड़ देने के लिए समझाने लगे| अचानक गजनिखान नीचे गिर पड़ा| उसके देह में असाहय पीड़ा होने लगी | अत्यंत त्रस्त बने राजा ने प्रतिमा जी देने के लिए सम्मति दे दी| राजा ने सिंहासन पर प्रतिमा जी स्थापित कर बहुमान पूर्वक उसकी पूजा स्तुति की और प्रतिमा जी संघ को सौप दी|
आनंद उत्साह के साथ संघ द्वारा वह प्रतिमा जी भीनमाल लाइ गई और बड़े उत्साह के साथ उसका प्रवेश कराया| सभी ने अपने अभिग्रह के पारणे किए|
गजनीखान के झूठी सलाह देने वाले भीनमाल के दृष्ट हाकिम के पांचो पुत्र एक साथ मर गए|
सं. १६६२ में वर्जंग क्षेष्टि ने नवचौकी व प्रदक्षिणा युक्त भव्य मंदिर बनाया| राजा के भय से मुक्ति दिलाने के कारण यह प्रतिमाजी भयभंजन के नाम से प्रसिद्ध हुई|